Tuesday, August 26, 2008

Exercise 1

भालू पास आया और वोह राम को सूँघने लगा राम चुपचाप पड़ा था उसने साँस बन्द कर ली थी
भालू ने सोचा, "यह आदमी तो मरा है, और मै मरा आदमी नहीं खाता हूँ " भालू चला गया
श्याम पेड़ पर से उतरा वोह राम के पास आया और बोला, "मित्र भालू ने तुम्हारे कान में क्या कहा?"
राम धीरे से उठा और बोला, "भालू ने कहा, जो अपने मित्र को मुसीबत मे छोड़ कर भाग जाता है वोह मित्र बनने लायक नहीं "

बताओ
यह किसने कहा? क्यों कहा? कब कहा?
१. मित्र, भालू ने तुम्हारे कान में क्या कहा?
२. भालू ने कहा, जो अपने मित्र को मुसीबत मे छोड़ कर भाग जाता है वोह मित्र बनने लायक नहीं

कहानी
इन वाक्यों से एक कहानी बनाओ :
१. भालू चुपचाप चला गया
२. जंगल से एक भालू आया
३. रास्ते में जंगल पड़ता था
४. दो मित्र शहर जा रहे थे
५. श्याम पेड़ पर चढ़ गया और राम वहीं लेट गया



लिखो
नीचे लिखे शब्दों के लिए उनके सामने के कोष्ठक से उल्टे अर्थ वाले शब्द चुनो
रात (गया)
रोना (पैर)
सिर (हँसना)
आया (दिन)

बताओ
नीचे लिखे वाक्यों को पढो और दिए गए शब्दों से इन्हें पूरा करो अब इन्हें अपनी पुस्तक मे लिखो
गया, गए
१. तभी मानसा आ
२. तुम लोग भी आ
३. मदन और मानसा बैठ
४. रमन पास में आकर बैठ
५. भालू चला