Tuesday, August 26, 2008

Exercise 1

भालू पास आया और वोह राम को सूँघने लगा राम चुपचाप पड़ा था उसने साँस बन्द कर ली थी
भालू ने सोचा, "यह आदमी तो मरा है, और मै मरा आदमी नहीं खाता हूँ " भालू चला गया
श्याम पेड़ पर से उतरा वोह राम के पास आया और बोला, "मित्र भालू ने तुम्हारे कान में क्या कहा?"
राम धीरे से उठा और बोला, "भालू ने कहा, जो अपने मित्र को मुसीबत मे छोड़ कर भाग जाता है वोह मित्र बनने लायक नहीं "

बताओ
यह किसने कहा? क्यों कहा? कब कहा?
१. मित्र, भालू ने तुम्हारे कान में क्या कहा?
२. भालू ने कहा, जो अपने मित्र को मुसीबत मे छोड़ कर भाग जाता है वोह मित्र बनने लायक नहीं

कहानी
इन वाक्यों से एक कहानी बनाओ :
१. भालू चुपचाप चला गया
२. जंगल से एक भालू आया
३. रास्ते में जंगल पड़ता था
४. दो मित्र शहर जा रहे थे
५. श्याम पेड़ पर चढ़ गया और राम वहीं लेट गया



लिखो
नीचे लिखे शब्दों के लिए उनके सामने के कोष्ठक से उल्टे अर्थ वाले शब्द चुनो
रात (गया)
रोना (पैर)
सिर (हँसना)
आया (दिन)

बताओ
नीचे लिखे वाक्यों को पढो और दिए गए शब्दों से इन्हें पूरा करो अब इन्हें अपनी पुस्तक मे लिखो
गया, गए
१. तभी मानसा आ
२. तुम लोग भी आ
३. मदन और मानसा बैठ
४. रमन पास में आकर बैठ
५. भालू चला

Saturday, May 24, 2008

हिन्दी Resources

हिन्दी स्क्रिप्ट तुटर http://www.avashy.com/hindiscripttutor.htm

हिन्दी शब्दकोष (dictionary) http://www.shabdkosh.com/

हिन्दी विदीओ http://www.hindilearner.com/hindi_tutorials/hindi_video.html

हिन्दी अल्फाबेट्स




हिन्दी , just as the English alphabet, has vowels and consonants.
Hindi is mostly written in a script called Nagari or Devanagari। Hindi is normally spoken using a combination of 52 sounds - 10 vowels, 40 consonants, nasalisation and a kind of aspiration. These sounds are represented in the Devanagari script by 52 symbols: for 10 vowels, 2 modifiers and 40 consonants. You will also need to learn to recognize a character that traditionally represented a vowel but does not any longer, and four common conjunct consonants, which is actually a total of 57 symbols to remember to begin with.